Tuesday 3 May 2016

THE TEMPLE OF CHARBHUJA

कुछ बो मुस्कुरा गए 
कुछ हम मुस्कुरा गए !!
कहते कुछ नहीं बस यूही 
बेबजह मुस्कुरा गए !!!

http://charbhujamandirchhata.blogspot.in/

चारभुजा मंदिर छत्रवन (छाता)
कभी कभी इतनी शिद्दत से आपकी याद आती है;
मैं पलकों को मिलाता हूँ, तो आँखें भीग जाती हैं

Saturday 26 March 2016

http://charbhujamandirchhata.blogspot.com/

क्यू मुस्कुरा कर ही हमारी जान 
लिया करते हो ;
कभी तो कुछ बोला करो बस यूही 
खड़े होकर चुप रहने की अदा 
दिखाया करते हो !!!

Friday 11 March 2016

THE TEMPLE OF CHARBHUJA

ह्रदय महल के बीच बसे हो 
और नैनन सेनन देख हँसे हो 
दो नैनन की उरझान श्याम की 
मंद मंद मुस्कान !!!!!!!!!!!!!!!!!

http://charbhujamandirchhata.blogspot.in/

चारभुजा मंदिर छत्रवन(छाता)
अध्भुत दर्शन 
आज खूब सजे है मेरे श्याम !!
और लाल अबीर गुलाल रंगे नन्दलाल !!!
और इन नैंनो से हटत नाए गुपाल !!
रंगीलो रंग डार रहे नन्दलाल !!!!

Wednesday 17 February 2016

चारभुजा मंदिर छत्रवन(छाता)

कभी आकर मुस्कुराते हो कभी दूर 
चले जाते हो,
ये कौन सी दी है सजा जो हमको 
बार बार रुलाते हो;
पहले तो करूणा करके फिर करुणा
निधि होके सताते हो ,
और जब चाह हुई मिलने की जरा 
मुखचंद्र को कैसे छुपाते हो!!

http://charbhujamandirchhata.blogspot.in/

चारभुजा मंदिर छत्रवन(छाता)
अद्भुत बसंत पंचमी दर्शन

Friday 29 January 2016

चारभुजा मंदिर छत्रवन(छाता)

FHOOL BANGALA DARSHAN CHARBHUJA MANDIR
CHHATA,MATHURA

http://charbhujamandirchhata.blogspot.in/

तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ
फैला दिए,
वरना हमने तो कभी अपनी ज़िंदगी की दुआ
भी नही माँगी। 
की तेरा हँसता हुआ चेहरा मुझे रोशन कर 
देता है;
की मेरे दुःख के बादल को ख़ुशी की ओश
से भर देता है!!

Monday 16 November 2015

चारभुजा मंदिर छत्रवन(छाता)

क्या प्यारो सखी सजो है 

मतवारो;
तू एक नज़र देख ले मेरो 
ठाकुर है प्यारो,

राधे राधे जी

THE TEMPLE OF CHARBHUJA

माथे पे मुकुट देखि, चंद्रिका चटक देखि,
छवि की लटक देखि, रूपरस पीजिये,
लोचन बिसाल देखि, गरे गुंजमाल माल देखि,
अधर रसाल देखि, चित्त भाव कीजिये

चारभुजा मंदिर छत्रवन(छाता)

नज़र नज़र मैं तुझको देखा!
न तुझसा देखा न तेरे जेसा 
कोई और देखा 
क्या कहू तेरी मुस्कराहट का 
तेरी मुस्कराहट का नज़ारा कुछ 
और देखा;

http://charbhujamandirchhata.blogspot.in/


THE TEMPLE OF CHARBHUJA

तेरी सूरत का नज़ारा ही 

कुछ ऐसा है
की हम पीके मदहोश है 

फिर भी और पिये जा रहे है!

चारभुजा मंदिर छत्रवन(छाता)


Saturday 31 October 2015

http://www.charbhujamandirchhata.blogspot.in/


THE TEMPLE OF CHARBHUJA 

चारभुजा मंदिर छत्रवन(छाता)
खाटूश्याम छवि दर्शन


चारभुजा मंदिर छत्रवन(छाता)

नज़र नज़र की बात है;
किसी को किसी की तलाश है!
और हम तो तेरे दीवाने है;
और दीवानो को तो तेरे नज़रो की प्याश है!
Ankur Gupta's photo.