THE TEMPLE OF CHARBHUJA
चारभुजा मंदिर छत्रवन(छाता)
Pages
Home
History Of Chhata
BRAJMANDAl
HAREKRISHNA WALLPAPER
Gopal Ji Clothes
Video
Contact us
History Of Chhata
मथुरा दिल्ली राजमार्ग पर मथुरा से लगभग 20 मील उत्तर-पश्चिम तथा पयगाँव से चार मील दक्षिण-पश्चिम में अवस्थित है.छत्रवन का वर्तमान नाम'छाता'है.गाँव के उत्तर-पूर्व कोने में सूर्यकुण्ड, दक्षिण-पश्चिम कोण में चन्द्रकुण्ड स्थित है.चन्द्रकुण्ड के तट पर दाऊजी का मन्दिर विराजमान है.जहाँ सखाओ ने श्री कृष्ण को बनाया ब्रजका छत्रपतियहीं पर श्रीदाम आदिसखाओं ने श्रीकृष्ण को सिंहासन पर बैठाकर ब्रज का छत्रपति महारा
जा बनाकर एक अभूतपूर्व लीला अभिनय का कौतुकरचा था.'श्रीबलरामजी'कृष्ण केबाएं बैठकर मन्त्री का कार्य करने लगे. 'श्रीदाम'ने कृष्ण के सिर के ऊपर छत्र धारण किया,'अर्जुन'चामर ढुलाने लगे,'मधुमंगल'सामने बैठकर विदूषक का कार्य करने लगे,'सुबल'ताम्बूल बीटिका देने लगे, तथा'सुबाहु'और'विशाल'आदि कुछ सखा प्रजा का अभिनय करने लगे.छत्रपति महाराज कृष्ण ने मधुमंगल के माध्यम से सर्वत्र घोषणा करवा दी कि-महाराजछत्रपति नन्दकुमार- यहाँ के एकछत्र राजा हैं.यहाँ अन्य किसी का अधिकार नहीं हैं.गोपियाँ प्रतिदिन मेरे इस बाग़ को नष्ट करती हैं, अत: वे सभी दण्डनीय हैं.इस प्रकार श्रीकृष्ण ने सखाओं के साथ यह अभिनय लीला कौतुकी क्रीड़ा की थी.इसलिए इस गाँव का नाम"छत्रवन या छाता"
No comments:
Post a Comment
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)
No comments:
Post a Comment