Friday, 11 March 2016

http://charbhujamandirchhata.blogspot.in/

चारभुजा मंदिर छत्रवन(छाता)
अध्भुत दर्शन 
आज खूब सजे है मेरे श्याम !!
और लाल अबीर गुलाल रंगे नन्दलाल !!!
और इन नैंनो से हटत नाए गुपाल !!
रंगीलो रंग डार रहे नन्दलाल !!!!

Wednesday, 17 February 2016

चारभुजा मंदिर छत्रवन(छाता)

कभी आकर मुस्कुराते हो कभी दूर 
चले जाते हो,
ये कौन सी दी है सजा जो हमको 
बार बार रुलाते हो;
पहले तो करूणा करके फिर करुणा
निधि होके सताते हो ,
और जब चाह हुई मिलने की जरा 
मुखचंद्र को कैसे छुपाते हो!!